Bihar School News : अगर आप भी बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करते हैं आप सभी स्टूडेंट के लिए बहुत ही काम का हो सकता है। ऐसे में इस खबर को अंत तक पढ़ते रहें ताकि आपको पूरी जानकारी विस्तार से पता चल सके।
बता दें कि जिन स्टूडेंट्स का आधार कार्ड के साथ भी शिक्षा पोर्टल पर सभी तरह का डाटा अपलोड है। उन्हें बिहार सरकार इसी शैक्षणिक सत्र में निशुल्क शैक्षणिक किट देंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने अपने शब्दों में बताएं कि पहले कक्षा से लेकर इंटर तक के स्टूडेंट को यह सुविधा मिलेगा।
Bihar School News : 15 अगस्त से पहले यह किट हर हाल में स्कूलों को उपलब्ध कराया जाएगा
बता दें कि यह किट हर हाल में 15 अगस्त से पहले तक स्कूलों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। आप सभी को बता दें कि स्कूल प्रधान द्वारा इसका वितरण योग्य स्टूडेंट के बीच बीच करने के पहचान प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराए जाएंगे। ताकि बिहार राज्य को इसकी सूचना समुचित तरीके से अधिक से अधिक भेजे जा सकें। ऐसे में इसे स्टूडेंट के शैक्षणिक विकास में बहुत बड़ा मदद मिलेगा।
Bihar School News : पहली कक्षा के बच्चों को इस शैक्षणिक किट में मिलेगा ये समान
बता दें की पहली क्लास के स्टूडेंट कोर्स इस शैक्षणिक किट में एक स्कूल बैग के साथ स्लेट, व्हाइट बोर्ड मार्कर के साथ डस्टर, चाक, कलर सेट, ड्राइंग बुक, और वाटर बोतल दिए जाएंगे।
Bihar School News : दूसरी कक्षा के बच्चों को इस शैक्षणिक किट में मिलेगा ये सामान
वहीं दूसरी कक्षा के स्टूडेंट को इस किट में तीन तरह का नोट बुक,पेंसिल , कटर, रबर, स्केल, पेंसिल बॉक्स, ड्राइंग बुक और एक वाटर बोतल भी दिए जाएंगे।
Bihar School News : तीसरी और चौथे क्लास के बच्चों को इस शैक्षणिक किट में मिलेगा ये समान
बता दें कि क्लास 3 और 4 के स्टूडेंट को तीन तरह का नोट बुक ,पेंसिल, कटर, रबर, स्केल, पेंसिल बॉक्स, ड्राइंग बुक, कलर पेंसिल और बोतल भी दिए जाएंगे। उन्होंने अपने शब्दों में बताएं कि इसी प्रकार 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट को अलग-अलग प्रकार का शैक्षणिक किट दिए जाएंगे।