Bihar Bullet Train Stoppage List : बिहार में बुलेट ट्रेन का होगा 5 स्टॉपेज, इन जिलों में बनेगा स्टेशन।

Bihar Bullet Train Stoppage List : बिहार राज्य में मेट्रो के बाद अब जल्द ही बिहार के लोगों को बुलेट ट्रेन का सपना साकार होने जा रहा है। आपको बता दे कि पूरे बिहार भर में बुलेट ट्रेन के 5 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके साथ ही बिहार के पांच जिलों से होकर बुलेट ट्रेन गुजरेगी लिए जानते हैं कौन-कौन से जिलों से होकर बुलेट ट्रेन गुजरेगी।

Bihar Bullet Train Stoppage List : बिहार में बुलेट ट्रेन के होंगे 5 स्टेशन।

बिहार के निवासियों को एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। आपको बता दे कि बिहार भर में मेट्रो स्टेशन के बाद अब 5 बड़े जिलों में बुलेट ट्रेन का स्टेशन बनाए जाएंगे। बुलेट ट्रेन के लिए वाराणसी-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट ने इसको लेकर गति पकड़ी है। आप सभी को बता दे की 799 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर देश के चार राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 18 जिलों से होकर गुजरेगी। इसके साथ ही 739 गांव इस रूट में सम्मिलित होंगे। वहीं बिहार के 5 जिलों में 58 गांव हैं। यह सभी गांव से 350 किलोमीटर की स्पीड से बुलेट ट्रेन गुजरेगा।

बिहार के गया, बक्सर, जहानाबाद, पटना और आरा जिलों में बुलेट ट्रेन के स्टॉपेज बनाए जाएंगे। यानी हर जिले में एक-एक स्टेशन बनेगा। बुलेट ट्रेन स्टेशन का काम दो फेज में होगा। पहला फेज में बक्सर, पटना और गया जबकि दूसरे फेज में आरा और जहानाबाद स्टेशन बनाए जाएंगे।

बिहार के पांच जिलों में जमीन अधिग्रहण का काम शुरू

बुलेट ट्रेन स्टेशन बनाने को लेकर बिहार के 5 जिलों में जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जा चुका है। पटना में 60 किलोमीटर से ज्यादा एलिवेटेड ट्रैक बनाए जाएंगे और इसके लिए दानापुर, संपतचक, मसौढ़ी, फुलवारी शरीफ और विक्रम क्षेत्र में 135 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किए जाएंगे। जमीन अधिग्रहण को लेकर डीएम के तरफ से बैठक बुलाया गया है।

ये भी पढ़े >>> Subhadra Yojana 2024 : सुभद्रा योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे सालाना ₹10000 की राशि,ऐसे करें आवेदन

बुलेट ट्रेन जमीन अधिग्रहण में मिलेगा चार गुना ज्यादा मुआवजा।

रेलवे की ओर से 58 गांव की 128 हेक्टेयर के करीब जमीन का अधिग्रहण का काम किए जाने हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्किल रेट से चार गुना और शहरी क्षेत्र में दो गुना मुआवजा मिलने वाला है। पटना में बुलेट ट्रेन का स्टेशन फुलवारी शरीफ में एम्स के पीछे बनाया जाएगा।

ये भी पढ़े >>> BSNL ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, BSNL 5G Service इस दिन से होगा शुरू।

इन 18 जिलों से होकर गुजरेगी वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन।

देश में साथ हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बनाए जाने की तैयारी चल रही है। आपको बता दे की वाराणसी हावड़ा-कॉरिडोर चार राज्यों के 18 जिलों से होकर गुजरेगा। बुलेट ट्रेन वाराणसी से मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, बक्सर, पटना, भोजपुरी, जहानाबाद, गया, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, पश्चिम वर्धमान, पूर्वी वर्धमान हावड़ा होते हुए कोलकाता तक जाएगा।

Leave a Comment