Bihar Job News : अगर आप भी बिहार राज्य के नागरिक हैं तो आप सभी को बता दें कि बिहार में किसानो की कमजोर हालत को सुधारने के लिए बिहार सरकार लगातार ठोस कदम उठा रहे हैं। बता दें कि इसी क्रम में कृषि मंत्रि मंगल पांडेय ने एक बड़ा घोषणा किए हैं। इसके तहत कृषि विभाग में नियुक्ति का ऐलान किए गए हैं। कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कृषि सचिव संजय अग्रवाल से तत्काल मिट्टी जांच प्रयोगशालाओं में रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं।
बता दे कि बिहार के किसानों का आय बढ़ाने एवं कृषि को लाभकारी बनाने के लिए सरकार ज्यादा से ज्यादा खेतों की मिट्टी की जांच करने पर जोर दे रहे हैं। ऐसे में इसी क्रम में गुरुवार को कृषि मंत्री मंगल पांडे ने विभागीय अधिकारियों के साथ मिट्टी जांच स्कीम की समीक्षा किए और उन्होंने कृषि सचिव संजय अग्रवाल से तत्काल मिट्टी जांच प्रयोगशालाओं में रिक्त पदों को भरने के लिए निर्देश दिए हैं।
Bihar Job News : बिहार के इस विभाग में 330 पदों पर होगा बहाली
इस दौरान अग्रवाल ने अपने शब्दों में बताएं कि अभी के टाइम में 207 पद सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, 75 पद प्रयोगशाला सहायक, 26 पद सहायक निदेशक, मिट्टी जांच, 22 लिपिक के पद सहित कुल 330 पद खाली है। साथी राज्य के 9 प्रमंडलों के चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तत्कालीन कर्मियों की नियुक्ति होंगे।
Bihar Job News : 15 दिनों के अंदर नियमावली बनाने का दिया गया निर्देश
बता दे की कृषि मंत्री पूरे कृषि विभाग के लिपिक के लिए एक कैलेंडर बनाकर 15 दिनों के भीतर एक नियमावली बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। जिस मिट्टी की जांच प्रयोगशाला सहित कृषि विभाग के अन्य कार्यालय में लिपिक के रिक्त पदों पर बड़ी संख्या में नियुक्ति किया जा सकेगा।
उन्होंने अधिकारियों को सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। प्रमंडल स्तर पर संचालित 9 चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशालाओं के पूर्व से रूट चार्ट निर्धारित किया जाएगा। ताकि किसानों को यह पता चल सकेगा की उनके गांव में कब चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला आएंगे।इससे किसानों को अपने खेतों में मिट्टी की जांच करने में सुविधा होंगे।
बता दे की बैठक में कृषि निदेशक मुकेश कुमार लाल,प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य बीज निगम आशुतोष कुमार वर्मा, निदेशक अभिषेक कुमार, अपर निदेश धनंजयपति त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक, मिट्टी जांच प्रयोगशाला विनय कुमार पांडे के अलावा सभी जिलों के सहायक निदेशक उपस्थित थे।
ये भी पढ़े >>> BPSC Recruitment 2024 : बिहार में बीएससी ने असिस्टेंट और मैकेनिकल इंजीनियर के पदों पर निकाली वैकेंसी,एसे करें आवेदन