Bihar Rojgar Mela 2024 : बिहार के इन जिलों में लगेगा रोजगार मेला, बेरोजगार लोगों को मिलेगा सरकारी नौकरी, जाने पूरी जानकारी।।

Bihar Rojgar Mela 2024 : अगर आप भी बिहार राज्य से हैं और आप भी पढ़ लिख कर बेरोजगार बैठे हुए हैं तो आप सभी बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर आ रहा है। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने बिहार के इन जिलों में एक दिवसीय नियोजन मेला लगाने का फैसला लिए हैं। ऐसे में इस वर्ष यह मेल आगामी सितंबर महीने से आरंभ होंगे और दिसंबर तक रोजगार मेला का आयोजन पूरा हो जाएंगे। आपको बता दें कि रोजगार मेले की आरंभ बक्सर से होंगे और समापन पटना में होंगे।

Bihar Rojgar Mela 2024 : श्रम संसाधन विभाग ने जिला स्तरीय नियोजन मेला का वार्षिक कैलेंडर किए जारी

आप सभी को बता दें कि श्रम संसाधन विभाग ने जिला स्तरीय नियोजन मेला का समेकित कार्यक्रम (वार्षिक कैलेंडर) जारी कर दिए हैं। बता दे कि इसमें भाग लेने वाले बेरोजगार युवाओं को नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर निबंध जरूरी है। बता दें कि वैसे मेला स्थान पर भी बेरोजगार युवाओं का निबंध होंगे।

Bihar Rojgar Mela 2024 : विभाग के निर्देश श्याम बिहारी मीणा की ओर से किया गया पत्र जारी

आप सभी को बता दें विभाग के निर्देश श्याम बिहारी मीणा की ओर से जारी पत्र में सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को कह गए हैं कि वे अपने क्षेतत्राधीन होने वाले नियोजन मेले के सफल आयोजन के लिए सम्मिलित रूप से प्रयास करेंगे। बता दें कि अधिकारियों को मेल के सफल आयोजन की तैयारी से निर्देशक को समय अवगत कराने होंगे। साथ ही निदेशालय की ओर से मेला आयोजन के संबंध में दिए गए दिशा- निर्देशों का अक्षरश अनुपालन भी करने होंगे।

Bihar Rojgar Mela 2024 : कैमूर और रोहतास में नियोजन मेला का आयोजन इस वर्ष हो चुका

आपको बता दें कि कैमूर और रोहतास में नियोजन मेला का आयोजन इस वर्ष हो चुके हैं। इसलिए विभाग ने इन दो जिलों को छोड़कर 36 जिलों में लगने वाले रोजगार मेला का कार्यक्रम जारी किए गए हैं। ऐसे में आईए जानते हैं कि आपके जिले में कब लगेगा रोजगार मेला।

Also Read :-  Railway News : ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी ! पटना से सीतामढ़ी होते हुए जनकपुर जाना हुआ आसान, पटना स्टेशन से चलेंगे नई ट्रेन।।

Bihar Rojgar Mela 2024 : जानिए आपके जिले में कब लगेगा रोजगार मेला

जिला                                                दिनांक
बक्सर 24 सितंबर
औरंगाबाद 27 सितंबर
भोजपुरी 26 सितंबर
गया 17 अक्टूबर
नवादा 18 अक्टूबर
खगड़िया 19 अक्टूबर
बेगूसराय 21 अक्टूबर
नालंदा 22 अक्टूबर
समस्तीपुर 24 अक्टूबर
दरभंगा 25 अक्टूबर
मधुबनी 28 अक्टूबर
सुपौल 29 अक्टूबर
मधेपुरा 30 अक्टूबर
शिवहर 12 नवंबर
सीतामढ़ी 13 नवंबर
मुजफ्फरपुर 14 नवंबर
बेतिया 15 नवंबर
मोतिहारी 19 नवंबर
छपरा 20 नवंबर
वैशाली 21 नवंबर
सिवान 22 नवंबर
गोपालगंज 26 नवंबर
भागलपुर 27 नवंबर
बांका 28 नवंबर
कटिहार 29 नवंबर
पूर्णिया 2 नवंबर
किशनगंज 4 दिसंबर
सहरसा 5 दिसंबर
अररिया 6 दिसंबर
जमुई 10 दिसंबर
लखीसराय 11 दिसंबर
मुंगेर 12 दिसंबर
अरवल 13 दिसंबर
जहानाबाद 14 दिसंबर
पटना 17 दिसंबर

 

Join WhatsApp Channel 

Leave a Comment