Gold Price Hike 21 February Update : सोने के कीमत में फरवरी माह के शुरुआती से ही सोने के कीमत में तेजी बनी हुई है, फरवरी महीना समाप्त होने को है लेकिन अभी तक सोने की कीमत में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली है। भारत में सोने के दाम अक्सर शादी और त्योहार सीजन में हर साल बढ़ोतरी किया जाता है, इस साल सोने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और त्योहार का सीजन खत्म होने के बाद भी सोने के दामों में गिरावट अभी तक नहीं आई है ।
अगले महीने यानी मार्च महीने में होली का त्यौहार है ऐसे में सोने खरीदने वालों के लिए सोने के भाव को लेकर काफी सवाल रहते हैं होली के त्योहार पर सोने के दामों में हर साल तेजी देखने को मिलती है इस साल भी सोना के कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है और सोने के दामों में कमी होने की संभावना न के बराबर है, आज 21 फरवरी है और 21 फरवरी की सुबह के 6:00 बजे ही 142 रुएये की सोने की कीमतों में उछाल देखी गई है ।
इस समय सोने के निवेशको में हो रही बढ़ोतरी
Gold Investor 21 February : भारत में सोने में निवेश करने वाले लोग की संख्या फरवरी माह में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिस कारण भी साफ-साफ पता चलता है कि सोने के दाम बढ़ रहे हैं भारतीय बाजार और शेयर मार्केट में मंडी के कारण सोना में निवेश करने वाले की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसके कारण सोना इस समय महंगा हो रहा है सुरक्षित एवं ज्यादातर मुनाफा कमाने वाले लोग सोने के कीमत में ज्यादा विश्वास रखते हैं इसके बावजूद सोने में निवेश कर रहे हैं इसी कारण लगता है कि सोने के दाम बढ़ रहे हैं .
इन प्रमुख शहर में आज 22K और 24K का ताजा कीमत .
दिल्ली : 24 कैरेट सोना 88,190 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 79,250 प्रति 10 ग्राम
मुंबई : 24 कैरेट सोना ₹ 86,950 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 80,700 प्रति 10 ग्राम.
चेन्नई : 24 कैरेट सोना ₹86,364 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 79,564 प्रति 10 ग्राम
इंदौर : 24 कैरेट सोना ₹88,609.91 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹81,632 प्रति 10 ग्राम
सुद्ध सोने के हॉलमार्क से पहचान ।
अगर आप देश में सोना खरीदते हैं तो आपको समझदार दिखाते हुए खरीदने से पहले शुद्ध सोने का हॉलमार्क की पहचान जरूर करें हमारे देश में शुद्ध सोने की पहचान करने के लिए सरकार ने हॉलमार्क का नियम लागू कर रखा है 24 कैरेट सोने का आभूषण पर 999 और 23 कैरेट सोने का पहचान 998 और 22 कैरेट सोने का पहचान 916 और 21 कैरेट सोने का पहचान 875 और 18 कैरेट सोने का पहचान 750 लिखा होता है आभूषणों बनाने के लिए 22 करात और 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता ।
अपने शहर के सोने के लेटेस्ट कीमत इस तरह चेक करें ।
Gold Price Hike : अगर आप घर बैठे गोल्ड का ताजा कीमत जानना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से एक मिस कॉल से भी चेक कर सकते हैं 18 कैरेट 22 कैरेट और 24 कैरेट की कीमत जानने के लिए आप 8955 66443 पर मिस कॉल देकर आप आसानी से सोना का ताजा कीमत अपने शहर का आसानी से जान सकते हैं या फिर आप अधिकारी वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम का सोना ताजा कीमत का नया अपडेट को भी जान सकते हैं ।