Indian Raliways : बड़ी खबर! बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बनेगा एक और पुल, मोदी कैबिनेट से मिली मंजूरी।।

Indian Raliways : अगर आप भी बिहार राज्य से हैं तो आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने शुक्रवार को बिहार राज्य में नई रेलवे लाइन को मंजूरी दिए हैं। बता दें कि इसके तहत भागलपुर में गंगा नदी पर एक बहुत बड़ा पुल बनाए जाएंगे। बता दें कि इससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन और सुगम हो जाएंगे।

Indian Raliways : रेल मंत्रालय की आठ परियोजनाओं को दिए गए मंजूरी

आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने शुक्रवार को रेल मंत्रालय की आठ परियोजनाओं को मंजूरी दिए हैं। बता दे कि इसमें बिहार की भी एक परियोजना शामिल है।ऐसे में समिति ने 2549 करोड रुपए की लागत से विक्रमशिला- कटारिया रेलवे लाइन को मंजूरी दिए हैं। बता रहे हैं कि इसके साथ भागलपुर में गंगा नदी पर एक और निर्माण किए जाएंगे। ऐसे में यह भागलपुर का पहला और बिहार का पांचवा रेल पुल होंगे।

बता देंगे कि भागलपुर में अब तक विक्रमशिला सेतु उसके समानांतर निर्माणाधीन नया पुल और सुल्तानगंज – अगवानी पुल सड़क वाले हैं । ऐसे में करीब 26 पॉइंट 23 किलोमीटर लंबा पुल न सिर्फ दो नेशनल हाईवे को जोड़ेंगे, बल्कि इसके बनने से कोसी और सीमांचल क्षेत्र का पूर्वी बिहार यानी अंग क्षेत्र में भी रेल संपर्क जुड़ जाएंगे।

Indian Raliways : यह परियोजना काफी सालों से थे लंबित

आपको बता दें कि यह परियोजना काफी वर्षों से लंबित थे बता दें कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में ही इस परियोजना को बजट में शामिल किए गए थे। वहीं बजट में करीब 45 करोड रुपए का प्रस्ताव रखे गए थे। ऐसे में 1 वर्ष पहले एलाइनमेंट का ड्रोन सर्वे किए गए थे। बता दे की रेल टेल कंपनी ने सर्वे में पाए कि अधिकतर जमीन गंगा नदी क्षेत्र में है। इसीलिए अधिग्रहण में मामला अधिक नहीं खींचेंगे।

Also Read :-  Railway News : ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी ! पटना से सीतामढ़ी होते हुए जनकपुर जाना हुआ आसान, पटना स्टेशन से चलेंगे नई ट्रेन।।

Indian Raliways : भागलपुर में गंगा नदी प्रस्तावित नया रेल पुल का वाई आकार का होगा

आप लोगों को बता दें कि भागलपुर में गंगा नदी पर प्रस्तावित नया रेल पुल वाई आकार के होंगे। बता देंगे इसमें पुल के दोनों तरफ से रेल लाइन मिलेंगे उत्तर में कटारिया और नवगछिया तथा दक्षिण दिशा में विक्रमादशील और शिवनारायणपुर स्टेशन की तरफ बटेश्वर स्थल के पास लाइन जुड़ेंगे। बता दें की नई रेल लाइन के प्रस्ताव से सीधा कनेक्टिविटी मिलेगा और गतिशीलता में सुधार होंगे। वही मुख्य पुल की लंबाई 2.5 किलोमीटर होंगे। ऐसे में यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ करेंगे।

Indian Raliways : यह पुल बिहार, झारखंड, और पश्चिम बंगाल से कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा

आप सभी को बता दें कि यह पुल बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल से कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी। साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों में भी एक दूसरे जिले को जोड़ सकेंगे। वही कोसी क्षेत्र का भागलपुर, गोड्डा, दुमका, देवघर ,रांची आदि शहरों में रेल संपर्क आसान हो जाएंगे। बता दें कि यह पुल उत्तर और पूर्वी भारत का अतिरिक्त रेल कॉरिडोर का काम करेगा। इसे मेगा रेल कॉरिडोर नाम दिए जाएंगे।

Join WhatsApp Group 

Leave a Comment